जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दो ओवरहेड टैंक बनाने के अलावा 88 किलोमीटर की पेयजल पाइप लाइन का निर्माण होगा। उत्तर-प्रदेश जल निगम नगरीय, हापुड़ 36 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू कराएगा। जिससे 14700 घरों में पेयजल कनेक्शन देकर शुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी। नगर के लोगों को मिलेगा।
जल निगम द्वारा पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने पालिका की जमीन में 12 हजार किलो लीटर और मोहल्ला बजरंगपुरी में सात सौ किलो लीटर की टंकी का निर्माण किया जाएगा। शासन से निर्माण कार्य के लिए बजट की पहली किश्त जारी हो चुकी है। विभाग द्वारा टेंडर डाले जा चुके है, जो 21 दिसंबर को खुलेंगे। इसके उपरांत कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जल निगम के अवर अभियंता हरित कुमार ने बताया कि शासन से टंकी निर्माण, पाइप लाइन डालने और कनेक्शन के लिए टेंडर डाला जा चुका है, जो 21 दिसंबर को खोला जाएगा। इसके लिए शासन से 36 करोड़ का बजट पास हुआ है। जिसकी पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है।
टंकी निर्माण कराने के साथ 88 किलोमीटर की नई पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके निर्माण के बाद 14700 घरों में पेयजल कनेक्शन देकर शुद्ध पानी की सप्लाई की कर बजरंगपुरी, भोलापुरी, छिदापुरी, रजनी बिहार, मोहन नगर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।