खेत पर काम करने जा रही बुजुर्ग से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे कुंडल
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर काम करने जा रही गांव छतनौरा निवासी बुजुर्ग महिला बीरम बती (65) पत्नी सरदार सिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल लूट लिए।
पीड़िता के पुत्र विकल ने बताया कि उसकी माता रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे खेत पर पैदल ही काम करने जा रही थी। किठौर कुचेसर रोड चौपला रोड पर गांव से बाहर निकलते ही पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने वृद्धा को टक्कर मारकर गिरा दिया।
इसके बाद बदमाशों ने छीना छपटी करते हुए वृद्धा के कुंडल लूट लिए। इसके बाद बदमाश किठौर की ओर फरार हो गए। वृद्धा के शोर मचाने के बाद कुछ ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले में वृद्धा के पुत्र ने तहरीर दी है, बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।