जनपद हापुड़ में नगर के मोहल्ला प्रेमपुरा में दूध की पिकअप गाड़ी का शीशा तोड़कर 12 हजार रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरा निवासी संतोष सिंह अपनी पिकअप गाड़ी से दूध के पैकेट सप्लाई करता है। 21 नवंबर को उसका चालक गढ़ रोड स्थित मनोरम कॉलोनी निवासी गौतम पिकअप गाड़ी को मोहल्ला प्रेमपुरा के बाहर खड़ा कर उसमें दूध के पैकेट रख रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और रुपये चोरी कर लिए।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार दोपहर पुलिस ने रेलवे रोड स्थित माल गोदाम रोड से वारदात में शामिल जिला कासगंज के नई बस्ती कस्बा क्षेत्र की शांति कालोनी लालपुर निवासी समीर और दिल्ली के थाना आंबेडकर नगर क्षेत्र के मदनगीर सी ब्लाक 773 का पवन को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास चोरी किए 11700 रुपये, दो गुलेल, आठ लोहे की गोलियां, एक बैग, आधार कार्ड व दो चाकू बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गुलेल व लोहे की गोलियों से वाहनों से शीशे तोड़कर सामान व रुपये चोरी करते हैं। आरोपियों के खिलाफ इस प्रकार के और भी मुकदमे दर्ज हैं।