जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में मंगलवार को स्नान-दान की चैती पूर्णिमा पर गंगा नगरी समेत पुष्पावती पूठ और गांव लठीरा के कच्चे घाट पर सुबह स्नान शुरू हुआ, जो शाम तक चलता रहा। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। चारों और तट जयकारों से गूंज उठा।
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सोमवार शाम से ही प्रांरभ हो गया था, लेकिन मंगलवार की भोर में करीब चार बजे श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा तट की ओर उमड़ पड़ा। चैत्र पूर्णिमा पर सुबह ब्रह्मकाल से स्नान आरंभ हुआ, जो निंरतर देर शाम तक चलता रहा। देखते ही देखते गंगा का मुख्य स्नानघाट हर हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष से गूंज उठा।
गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के उपरांत घाटों पर विराजमान तीर्थ पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुन अपने पितरों के निमित धार्मिक कार्य पूर्ण कराए। श्रद्धालुओं ने गंगा नगरी के पीडब्लूडी घाट, आरती स्थल का घाट, चौरासी घंटे वाला घाट, कन्हैया घाट, अमृत परिसर और बड़ा हनुमान मंदिर आदि स्थलों पर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया।