एक ही बिजलीघर के दो अवर अभियंताओं ने इस कनेक्शन में किया हस्तक्षेप
जनपद हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित कॉम्प्लेक्स को बिजली कनेक्शन देने में अनियमितता जान बूझकर की गई थी। एक ही बिजलीघर के दो अवर अभियंताओं ने इस कनेक्शन में हस्तक्षेप किया था।
जेई अब भले ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं, लेकिन इस पटकथा में एक लाइनमैन की भूमिका भी संदिग्ध रहीं। क्योंकि उसने दोनों ही बार कनेक्शन पर अपनी रिपोर्ट लगायी थी।
फ्रीगंज रोड पर एक उपभोक्ता कपिल गेरा ने 9 किलोवाट के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उस समय बिजली कर्मियों की हड़ताल का समय चल रहा था।
दिल्ली रोड बिजलीघर के एक अवर अभियंता ने अफसरों के कहने पर एक ट्रांसफार्मर को ओवर लोड बताकर उपभोक्ता को कनेक्शन देने के लिए करीब लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया।
ऑनलाइन कनेक्शन आवेदन के समय बिजलीघर के लाइनमैन ने भी अपनी रिपोर्ट लगाई थी। लेकिन उपभोक्ता ने इतना पैसा जमा नहीं किया, जिसके चलते आवेदन निरस्त कर दिया गया।
अब अधिकारियों ने निगम के नियमों को तोड़ मरोड़कर उपभोक्ताओं को बीच का रास्ता दिया। अपनी गर्दन न फंसे, इसके लिए पहले आवेदन पर एस्टीमेट बनाने वाले जेई को छुट्टी भेज दिया गया। उपभोक्ता से एक के बजाए दो कनेक्शन एप्लाई कराए गए।
अधीक्षण अभियंता- यूके सिंह ने बताया कि एमडी कार्यालय से इस मामले में जो आदेश मिलेंगे, उसका अनुपालन कराया जाएगा। मामले की जांच मेरठ स्तरीय अधिकारी कर रहे हैं, वहीं से कार्यवाही की गई है।