हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई। 10 मोटर साइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गांव कनिया कल्याणपुर के जंगल मे बने खण्डहर से गिरफ्तार किया गिया गया है। जिनकी निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर चलते फिरते जरूरतमंद लोगों को बेच देते थे और अन्य कुछ पार्ट्स को जला देते थे। गिरफ्तार किए गए वाहन चोर शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वाहन चोरों की पहचान हर्षित पुत्र ओमपाल सिह निवासी ग्राम गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड और वाहिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम पटना मुरादपुर थाना हापुड देहात जनपद हापुड के रूप में हुई है।