हापुड़ /कुचेसर चौपला। झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं परेशानी का कारण भी बन गई है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकौली और बनखंडा में दो मकान गिर गए। इस दौरान परिवारों को लोगों ने बचाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
ग्रामीणों के अलावा गांव छपकौली निवासी पप्पू का परिवार शुक्रवार को पत्नी सुमन और बच्चे दीपा, खुशी, तनु और बेटे हर्षित के साथ मकान के अंदर के कमरे में सो रहे थे। अचानक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया। आवाज होते परिवार के लोग भागे। दबे लोगों को आसपास के ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर कमरे में थे। वहीं, बनखंडा गांव में मुमताज का पुराना घर है वह भी बारिश में गिर गया। इस मकान में कोई नहीं रहता और बंद पड़ा था। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार की है।