हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 रसूलपुर के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सोमवार की देर रात मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे कैंटर ने पीछे से दूसरे कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में एक कैंटर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मुरादाबाद निवासी कैंटर चालक जासीम की मौत हो गई। जबकि दूसरे चालक का उपचार जारी है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक केंटर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।