हापुड़ में आनंद विहार आवासीय योजना और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े गांवों में सोलर व स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था में सुधार करना है। इनमें 18.10 लाख से आनंद विहार में दो हाईमास्ट व सोलर लाइटें लगेंगी।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 7.10 लाख रुपये से आनंद विहार योजना स्थित कलक्ट्रेट परिसर में दो हाईमास्ट व दो सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसी आवासीय योजना में रोड नंबर आठ की पुलिया से लेकर एसपी कार्यालय तक करीब 11 लाख से पथ प्रकाश की व्यवस्था होगी। इस योजना से क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को रात में सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन में मदद मिलेगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश उद्योग विभाग द्वारा छह गांवों के मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। गांव नान, सरावनी और धौलाना के औद्योगिक मार्गों पर सोलर और स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी।
एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि आनंद विहार आवासीय योजना में दो स्थानों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए टेंडर निकाला गया है।