हापुड़ में नगर के मेरठ रोड पर 77 लाख से दो नालों का निर्माण होगा। 32 लाख रुपये से मोहल्लों में नाली, पुलिया व सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। हजारों लोगों को जलनिकासी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मेरठ रोड पर छह से अधिक मोहल्ले हैं। इन मोहल्लों की जल निकासी को लेकर कोई उचित प्रबंध नहीं है। इस कारण कई बार मोहल्लों में बिना बरसात ही जलभराव हो जाता है। इस कारण लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। कई बार वाहन फिसलने से लोग चोटिल तक हो जाते हैं। ऐसे में लगातार हो रही शिकायत के बाद अब नाला निर्माण कराया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा 39.81 लाख रुपये से वार्ड नंबर 26 के आवास विकास कालोनी में बिजली चौक के पास मॉल से ए-546 उपाध्याय भवन तक आरसीसी नाला और मेरठ रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे नंदराज मील से शिवा ढाबे के पास तक भी आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिसके बाद हजारों लोगों की जलनिकासी की समस्या का समाधान हो सकेगा। मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि नाला आदि निर्माण कार्यों और मरम्मत के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।