जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में शनिवार और रविवार को हुई बूंदाबांदी और रात के समय तेज बारिश के कारण गंगा नगरी में पालिका द्वारा बनाई गई दो जर्जर दुकानें भरभराकर ढह गईं। हादसे के दौरान गनीमत रही कि कोई मौजूद नहीं था। पालिका ने आठ दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानों को खाली करने को कहा है।
रामलीला मैदान के नजदीक नगरपालिका परिषद ने कई दशक पहले दस दुकानों का निर्माण कराया था, जिन्हें स्थानीय लोगों ने किराए पर लिया हुआ है। वर्तमान में एक दुकान खाली है, जबकि अन्य दुकानों में किराएदार छोटा-मोटा कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वर्तमान में मरम्मत और देखरेख के अभाव में सभी दुकान जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी हैं।
रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश के दौरान दो दुकानों की छत और दीवारें अचानक से ढह गईं। घटना के बाद आठ दुकानदारों को पालिका ने नोटिस देकर दुकानों को खाली करने को कहा है। ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि दुकानों की मरम्मत के लिए दुकानदारों को दुकान खाली करने को कहा था, लेकिन दुकानदार नहीं हटे।