जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर खादर मेला स्थल पर मेरठ सेक्टर में कुआं पूजन के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे स्नान कर रहे दो युवकों को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओ को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया है।
मेरठ के जॉनी थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र ने बताया कि वह रविवार को अपने साथियों के साथ मेरठ सेक्टर में गंगा स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान घाट पर खड़े हो गए। इसी दौरान महिलाओं के साथ कुंआ पूजन/गंगा पूजन में आए कुछ युवक नृत्य करते हुए हुडदंग करने लगे। तभी भीड़ में शामिल एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी।
गोली योगेंद्र और प्रदीप को लगी, जिससे वह घायल हो गए। वहीं मेला स्थल पर आसपास में स्नान कर रहे महिला बच्चों समेत हजारों श्रद्धालुओ में भगदड़ मचने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घायलों को गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल योगेंद्र और उसके साथी प्रदीप को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।