हापुड़ – स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़ के तत्वावधान में आगामी दिनांक 5 व 6 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़ के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने बतौर ‘कॉन्फ्रेंस चैयरमेन’ कॉन्फ्रेंस के लिए सभी समितियों का गठन कर दिया है। संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में कराने के लिए सभी प्राध्यापकों व् स्टाफ का उत्साहवर्धन किया है।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो० (डॉ०)सुभाष गौतम ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय “Biodiversity and Environmental governance: Safeguarding Ecosystem for Human Welfare” (जैवविविधता और पर्यावरण नियमन: मानव कल्याण के लिए पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा करना ) पर राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस करने के लिए देश के विद्वान कुलपतियों, निदेशकगणो, संकायाध्यक्षों एवं आचार्यो की जेएमएस ग्रुप ने ‘द नेशनल कॉन्फ्रेंस कमेटी’ के लिए अपना प्रस्ताव व् प्रार्थना प्रेषित की थी। उक्त विषय में पांच नामचीन विश्वविधालयो के कुलपति रह चुके प्रो० (डॉ०) पी० सी० त्रिवेदी पूर्व कुलपति -जय नारायण यूनिवर्सिटी जोधपुर, डी०डी०यू गोरखपुर वि०वि० गोरखपुर, डॉ० आर० ऍम० एल० अवध यूनिवर्सिटी, फैज़ाबाद, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर तथा ‘महृषि दयानन्द यूनिवर्सिटी, अजमेर, आई आई ऍम टी वि० वि० मेरठ की कुलपति प्रो० (डॉ०) दीपा शर्मा, ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर के प्रतिकुलपति प्रो० (डॉ०) एस० के शर्मा, चौ० चरण सिंह वि० वि० मेरठ के गणित विभाग के प्रो० (डॉ०) मृदुल कुमार गुप्ता, चौ० चरण सिंह वि० वि० मेरठ के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष व् द एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ़ इंडिया के महासचिव प्रो० (डॉ०) विकास शर्मा, अलीगढ मुस्लिम वि० वि० अलीगढ के अंग्रेजी विभाग के प्रो०(डॉ०)ऍम० रिजवान खान, गुरुकुल कांगड़ी वि० वि० हरिद्वार के अंग्रेजी पूर्व प्रोफेसर व् विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०)एस०के० शर्मा, आगरा वि०वि० व् आगरा कॉलेज, आगरा के अंग्रेजी के प्रोफेसर व् विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०)सी० के० गौतम, ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट एंड इनोवेशन इन प्रोफेशनल स्टडीज, ग्रेटर नोएडा, नोएडा के डायरेक्टर प्रो० (डॉ०) आर० के० तेवतीया, आर एस एस (पी०जी०) कॉलेज पिलखुआ के हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर व् विभागाध्यक्ष तथा विख्यात लेखक प्रो० (डॉ०) सीपी शर्मा आई आई ऍम टी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व निदेशक व् आई आई ऍम टी यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो०(डॉ०)ए० के० चौहान तथा तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार प्रो० (डॉ०) निखिल रस्तोगी आदि सभी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के शीर्षक को अति आधुनिक युग में उपयुक्त बताते हुए अपनी-अपनी सहमति प्रदान की।
कॉन्फ्रेंस के चैयरमेन प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया की उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार आदिराज्यों के निदेशक गणो, प्राध्यापकों शोधार्थियों एवं पी जी के छात्र/छात्राओं को कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजे जा चुके है तथा कॉन्फ्रेंस सोविनियर के लिए 20/12/2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए एब्स्ट्रेक्ट भेजने के लिए भी कॉन्फ्रेंस कमेटी ने पूर्व में ही सभी को सूचित कर दिया है। संस्थान के सभी निदेशकगण/डीन प्राचार्य/विभागाध्यक्ष आदि सभी बड़े स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए है।
कॉन्फ्रेंस के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी प्रो० धीरज सैनी ने बताया की भारत के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ो की संख्या में विद्वान प्रोफेसर, प्राध्यापकगण, शोधार्थियों, छात्र/छात्राये जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़ में दिनांक 5 व् 6 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपने-अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे।