जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र में पहली बार लोक निर्माण द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। नाबार्ड से मिले ऋण की धनराशि से ढबारसी से समयपुर और रघुनाथपुर से भदौला संपर्क मार्ग का निर्माण होगा।
जिले के कई गांव के संपर्क मार्ग आज भी कच्चे हैं या खडंजा लगा हुआ है। पक्की सड़क न बनने से हजारों ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामवासी कच्ची सड़क से होकर ही गांव में आते-जाते हैं। बरसात के दिनों में मुश्किलें ओर बढ़ जाती है। रोड कच्ची होने से बारिश का पानी भर जाता है, जिससे आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोक निर्माण विभाग ने धौलाना विधानसभा के ढबारसी से समयपुर और रघुनाथपुर से भदौला संपर्क मार्ग पर काली सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाया है। दोनों गांवों में करीब 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण पर 3.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, इसमें धौलाना विधानसभा के गांवों को जोड़ने वाली दो सड़कें भी शामिल हैं।