हापुड़ में मंडी समिति के सचल दल ने ततारपुर बाईपास पर आलू और चावल से लदी दो गाड़ियों को टैक्स की चोरी में पकड़ा है।
मंडी समिति के निरीक्षक मुद्रिका ने बताया कि दोनों गाड़ियों के कागज दिल्ली के बने हुए थे और बिल्टी रामपुर की थी। ट्रक चालकों से जानकारी की तो वह कुछ नहीं बता पाए। दोनों ट्रकों में आलू और चावल भरा था, जिनमें टैक्स की भी चोरी की गई।
उन्होंने बताया कि चावल व आलू से लदी दोनों गाड़ियों में टैक्स की चोरी पकड़ी गई है। आलू के ट्रक में करीब 20 हजार और चावल के ट्रक में करीब डेढ़ लाख के टैक्स की चोरी है। ट्रकों को लेकर फिलहाल किसी ने संपर्क नहीं किया, ट्रकों को जब्त कर लिया गया।