नगर कोतवाली क्षेत्र के मदरसा रोड स्थित कमेले के पास रंगदारी न देने पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन लाख रुपये एकमुश्त और हर महीने 50 हजार रुपये की वसूली की मांग कर रहे दबंगों ने रविवार देर रात गोदाम में सो रहे दो भाइयों पर हमला कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में सात नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
👥 क्या है मामला?
शिकायतकर्ता आरिफ, निवासी मोहल्ला आवास विकास, ने बताया कि
- उनका एक पशु अवशेष का गोदाम मदरसा रोड पर कमेले के सामने है।
- वह रविवार की रात अपने भाई सुहैल के साथ वहीं सो रहे थे।
- करीब 1:30 बजे रात को दो कारों और एक स्कूटी पर सवार 17 से अधिक लोग पहुंचे।
- गेट पीटने के बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो भीड़ जबरन गोदाम में घुस आई और हमला कर दिया।
💰 रंगदारी की धमकी पहले से चल रही थी
आरिफ का आरोप है कि
- मोहल्ले के ही निवासी हाजी अनवार, अबरार, उवेश उर्फ ओसी, शुएब, चमन, जमशेद और शौकत कई दिनों से
उन्हें तीन लाख रुपये एकमुश्त और 50 हजार रुपये महीना देने के लिए धमकी दे रहे थे। - जब उनकी बात नहीं मानी गई, तो हमला कर दिया गया।
🚓 एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि
- मुख्य आरोपी उवेश उर्फ ओसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है।
- अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📝 पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
नगर कोतवाली में
- सात नामजद: हाजी अनवार, अबरार, उवेश उर्फ ओसी, शुएब, चमन, जमशेद, शौकत
- दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी, हमला और जबरन घुसपैठ की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।