हापुड़ में कई अटकलों और लंबे इंतजार के बाद जिले में दो बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हो गई है। हापुड़ क्षेत्र के गांव अकड़ौली में जिला जेल और बाबूगढ़ के सादुल्लापुर में पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण खंड भवन, लोक निर्माण विभाग मेरठ को इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
जेल व पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो चुका है, दोनों का निर्माण जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित पुलिस लाइन का निर्माण 16.42 हेक्टेयर भूमि में प्रस्तावित है। इसके लिए 281 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन से मिली थी। प्रथम किस्त के रूप में 98.55 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। जिसकी अधिग्रहण प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
जिले में पुलिस लाइन के निर्माण की कवायद पिछले सात साल से चल रही थी। इसके लिए पहले भूमि का चयन नहीं हो पा रहा था। पहले आनंद विहार, फिर चितौली और इसके बाद बाबूगढ़ में जमीन देखी गई। लेकिन खासी मशक्कत के बाद सादुल्लापुर में इसका निर्माण सुनिश्चित हुआ। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार इसका भवन आधुनिक होगा और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया जाएगा। फिलहाल हापुड़ की मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर अस्थाई पुलिस लाइन संचालित है।
लोक निर्माण विभाग भाग मेरठ अधिशासी अभियंता मनोज सिंह- ने बताया की हापुड़ के लिए दोनों ही बड़ी परियोजनाएं हैं। शासन के निर्देशों के तहत को लोक निर्माण विभाग को पुलिस लाइन का निर्माण दो साल और जेल का निर्माण 18 माह में पूरा करना है। निर्माण के लिए कार्य स्थलों पर मशीनें पहुंच चुकी हैं और निर्माण शुरू हो चुका है। समय से निर्माण पूरा किया जाएगा।