हापुड़ – महिला द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने और ब्लैकमेल कर लोगों से लाखों रुपए मांगने वाली महिला आसिया पत्नी इमरान निवासी ग्राम बामन खेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा का गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने असली चेहरा सामने लाया है।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि आसिया लोगों को हुस्नजाल में फंसाकर लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय की वीडियो बना लेती थी और शारीरिक संबंध बनाने के बाद लोगों को वीडियो दिखाकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी, आसिया ब्लैकमेल करते हुए लोगों से लाखों रुपए की मांग करती थी।
आसिया और जाहिद दोनों मिलकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की मांग करते थे। आसिया ने गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले एक व्यक्ति को अपने हुस्नजाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। जिसकी वीडियो आसिया ने बना ली और व्यक्ति को लाखों रुपए मांगते हुए ब्लैकमेल करने लगी, जिसकी शिकायत व्यक्ति ने पुलिस से की, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ब्लैकमैल करने वाली आसिया की तलाश तेज कर दी।
आसिया के साथ जाहिद को दोताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 40200 रुपए बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ में जाहिद ने बताया कि आसिया लोगों को अपने हुस्नजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने की वीडियो बना लेती थी। जिसके बाद मैं शिकार बनाए हुए लोगों के साथ मांडवाली कर लाखों रुपए ले लेता था।