हापुड़ में गढ़ रोड पर सुप्रीम पेट्रोल पंप से लेकर ततारपुर तक ढाई किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण होगा। इस कार्य पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर पालिका अधिकारियों ने बजट के अभाव में इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है। जिसका निर्माण कोई अन्य संस्था की ओर से कराया जाएगा।
जल निकासी ना होने के कारण बरसात में मोहल्लों और मुख्य मार्ग पर जलभराव हो जाता है। इस कारण हजारों लोग परेशान होते हैं। वर्तमान में गढ़ रोड पर जल निकासी एक बड़ी समस्या है। नगर पालिका ने एक अन्य डीपीआर बनाकर भेजी है, जिसमें छह करोड़ से करीब ढाई किलोमीटर नाले का निर्माण होना है। जबकि, सड़क के दूसरी तरफ डीएम आवास वाली साइड में एचपीडीए निर्माण करा रहा है।
यहां रहने वालों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान सिर्फ नाला निर्माण है। नाला बनने से साकेत कॉलोनी, सीएचसी, शिवनगर, सुभाषनगर, न्यूसुभाषनगर, अशोकनगर, न्यू अशोकनगर, आंबेडकरनगर, कृष्णानगर, प्रहलादनगर आदि मोहल्लों में रहने वाले हजारों परिवारों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की नगर पालिका के पास नाला निर्माण के लिए इतना अधिक बजट मौजूद नहीं है। शासन को डीपीआर बनाकर भेजी है। एक तरफ के नाले का निर्माण समग्र विकास योजना से एचपीडीए करा रहा है। इसी प्रकार किसी अन्य संस्था या विभाग को ही निर्माण का कार्य मिलेगा।