हापुड़ में ओपीडी का संचालन दो एसीएमओ करेंगे। 60 साल की आयु पूर्ण होने पर सीएमओ कार्यालय में प्रशासनिक और प्रतिरक्षण का कार्य देख रहे दो एसीएमओ को वरिष्ठ परामर्शदाता के पद भेज कार्य सौंपा गया है, अब दोनों अधिकारी ओपीडी में मरीज देखेंगे। इनके स्थान पर रेडियोलॉजिस्ट और लेबल थ्री अधिकारी कार्य करेंगे जबकि, लेबल-4 में पहुंचे कई अधिकारियों ने सीएचसी की कमान संभाली हैं।
एसीएमओ डॉ.केपी सिंह प्रशासनिक कार्य समेत आयुष्मान, 102 और 108 नंबर एंबुलेंस, वेक्टर बोर्न का चार्ज देख रहे थे। साथ ही डॉ.संजीव कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कार्य देख रहे थे। इन दोनों ही अधिकारियों की आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है। शासन के नियमावली के अनुसार अब इन्हें प्रशासनिक कार्य नहीं दिया जा सकता। जिस कारण दोनों को ही वरिष्ठ परामर्शदाता का कार्य दिया गया है।
इन दोनों अधिकारियों के चार्ज छोड़ने को लेकर पहले से ही विभाग में उठा पटक का दौर शुरू हो गया था। हापुड़ सीएचसी के चार्ज को लेकर बिसात बिछनी भी शुरू हो गई थी। लेकिन जिन्हें चार्ज मिला है उनकी चर्चा कई सप्ताह से चल रहीं थी।
बहरहाल, डॉ.केपी सिंह का चार्ज रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वेदप्रकाश और डॉ. राकेश कुमार को दिया गया है। जबकि डॉ.संजीव कुमार का चार्ज कोठीगेट पीएचसी के प्रभारी डॉ. योगेश गुप्ता को दी गई है, जोकि लेवल थ्री में आते हैं। कुछ चिकित्साधिकारियों के समायोजन की चर्चाएं भी विभाग में तेज हो गई हैं। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि डॉ.केपी सिंह और डॉ.संजीव कुमार की आयु 60 वर्ष पूर्ण हो जाने के का रण उन्हें वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा है।