जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे कर्मी से दिनदहाड़े मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और चाकू बरामद किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी रही है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 14 जून को हाईवे कर्मी अलखनाथ मौर्य छिजारसी पुलिस चौकी के पास स्ट्रीट लाइट सही करा रहा था, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने झपट कर उससे मोबाइल लूट कर ले गए थे। उक्त घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। पुलिस ने उसी मामले में रविवार को हिंडालपुर वाले रास्ते से मोहल्ला शुक्लान निवासी शिवालय और साहिल को गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा- कारतूस और चाकू बरामद किया है, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना करने का अपराध स्वीकार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दें रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।