हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वैष्णो मंदिर में तीन दिन पूर्व डीजे कंपीटिशन के दौरान हुई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला वैष्णो मंदिर में तीन दिन पूर्व डीजे कंपीटिशन को लेकर आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई थी। जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
शुक्रवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल पुत्र राजेंद्र और रवि कोरी पुत्र समय सिंह निवासी गांव अचपलगढ़ी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को भोजपुर से जीएस अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की वैगनआर कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर चोरी, मारपीट और धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।