हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बड़ोदा सिहानी में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि वर्ष 2024 में गांव बड़ोदा सिहानी निवासी माहिर द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए बताया गया था कि उसके बेटे अनस पर कुछ दबंगों ने रंजिशन धारदार हथियार और ईट से उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बीच बचाव कराने आए परिवार के दो लोग भी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थी।
शनिवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी महबूब पुत्र महमूद और जीशान पुत्र तरीखत निवासी ग्राम बडौदा साहनी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।