हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र के बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम का शव मिलने के मामले में संलिप्त दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना सिंभावली प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि 28 मार्च को थाना सिम्भावली क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाइवे पर बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम का शव मिला था। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने स्थानीय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मामले का खुलासा करने में जुट गई थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल शमशाद उर्फ कल्लू, बिलकिश पत्नी शमशाद उर्फ कल्लू और पुनीत वर्मा को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने युवक की हत्या की घटना में संलिप्त अकबर पुत्र शमशाद उर्फ कल्लू निवासी विक्रम इन्कलेव, बच्चा कालौनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद और शहजाद पुत्र शमशाद उर्फ कल्लू निवासी विक्रम इन्कलेव, बच्चा कालौनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद, हाल पता 70 फुटा रोड़ निसारिया मस्जिद के पास फुटपाथ न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी शाहदरा दिल्ली को न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी, शाहदरा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शमशाद की पत्नी से मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम के अवैध संबंध होने के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सिंभावली थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।