हापुड़ में भीषण गर्मी में पानी की खपत बढ़ गई है लेकिन नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या-26 में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शक्ति कालोनी में नगर पालिका द्वारा घरों तक पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप भी लगाया, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण पिछले चार माह से नलकूप शोपीस बना हुआ है।
इन दिनों गर्मी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रखा है इसी के चलते पानी की खपत बढ़ गई है। गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ने के साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने बताया कि शक्ति कॉलोनी में सौ से अधिक परिवार निवास करते हैं। पेयजल पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण पानी की आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पाती है। लोगों को पानी के लिए सरकारी हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता है।
नगर पालिका द्वारा करीब चार माह पूर्व 20 लाख रुपये की लागत से लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नलकूप लगाया गया था। लेकिन भीषण गर्मी में भी नलकूप शोपीस बना हुआ है। कर्मचारी विद्युत कनेक्शन न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि नलकूप कनेक्शन के लिए ऊर्जा इघण को पैसा जमा करा दिया गया है। जल्द की कनेक्शन होने की उम्मीद है जिसके बाद नलकूप से पेयजल आपूर्ति शुरू दी जाएगी।