जनपद हापुड़ के पिलखुवा में विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा बिना जांच किये चारागाह की भूमि पर नलकूप कनेक्शन देने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जांच में गलत तरीके से कनेक्शन होने की पुष्टि होने पर उसे काटा गया है।
सिखेड़ा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने तहसील अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिली भगत से चारागाह की करीब 40 वीघा भूमि पर पिछले 20 साल से कब्जा किया है। वह भूमि पर फसल पैदा करता है। आरोप है कि साल 2014 में फर्जी कागजात तैयार कर दबंग ने चारागाह की भूमि पर नलकूप लगाकर 7.5 हॉर्स पॉवर का विद्युत कनेक्शन ले लिया।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि किसान ने गलत तरीके से नलकूप का कनेक्शन लिया था। इसे जांच के बाद काट दिया गया।