हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट के पास सोमवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार महिला-पुरुष समेत आधा दर्जन मज़दूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और जाँच में जुट गईं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार से तरबूज की फसल काटकर ट्रक में सवार मजदूर वापस लोट रहे थे। जैसे ही वह निज़ामपुर कट के पास पहुचे तभी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गया। इस दौरान ट्रक में सवार लोगों में चीख पुकार मच गईं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में महिला-पुरुष समेत करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हाइवे से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।