हापुड़ जिले में सिंभावली थाना क्षेत्र में सिखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 9 पर गणतंत्र दिवस पर रैली निकालने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रैली में शामिल युवकों पर पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। डीएम और एसपी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा मुरादाबाद के सैकड़ो युवा शुक्रवार की सुबह गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाल रहे थे। गणतंत्र दिवस पर यह रैली क्षेत्रीय लोगों की ओर से ही आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 50 बाइक, आधा दर्जन कार और ट्रैक्टर ट्राली भी शामिल थी, जिनमें सभी पर सवार होकर युवा अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे थे।
इसी दौरान सिंभावली चीनी मिल को गन्ना लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गांव के बीच से होकर निकल हे दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पलट गया। जिससे गणतंत्र दिवस को लेकर निकाली जा रही रैली में भगदड़ मच गई। हादसा होते ही वहां चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी दौड़े। जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित हुई एक बाइक हाईवे किनारे डिवाइडर से टकरा गई और उस पर सवार अकबर अली के 17 वर्षीय बेटे साकिब की मौके पर ही मौत हो गई। गन्ने से भरा ट्रक पलटने की चपेट में आने से आमिर और सोनू समेत तीन युवक घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने आमिर को मेरठ और सोनू को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। आरोपी ट्रक चालक इस घटना के उपरांत मौके से फरार हो गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में निकाली जा रही रैली पर गन्ने का ट्रक पलटने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा, एडीएम संदीप सिंह, एसपी आरके अग्रवाल, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम, सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी समेत कई अधिकारी कुछ ही देर के बाद मौका ए वारदात पर पहुंच गए। हादसे में जान गवाने वाले साकिब का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रैली निकालने के दौरान उस पर गन्ने से भरा ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही गांव सिखेड़ा में हर तरफ अफरा तफरी मच गई। कुछ ही मिनट के भीतर महिला और बच्चों समेत हजारों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। जहां यह अफवाह उड़ गई की ट्रक के नीचे कई युवा अभी दबे हुए है। इसको लेकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया और काफी देर तक मशक्कत करते हुए सड़क पर पलते ट्रक के गन्नों को वहां से हटवाया। जिनके अंदर कोई भी दबा हुआ ना मिलने पर पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने रहित की सांस ली।