जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे-9 पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बिजली का खंभा टूट गया। घटना की वजह से गढ़ और ब्रजघाट की करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात ट्रक चालक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर और ब्रजघाट के दो वार्डों में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते नगर के सभी इलेक्ट्रोनिक, बेकरी और वेल्डिंग का कार्य भी ठप रहा।
वहीं एसडीओ बुधवार की दोपहर को नेटवर्क कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर लाइन बिछाने के दौरान खुदाई की, जिसमें बिजली की मुख्य लाइन को कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक भी सप्लाई चालू नहीं हो पाई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों को पशुओं के चारे के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं ई रिक्शा संचालकों को भी चार्जिंग न होने के कारण दिक्कत झेलनी पड़ी।
एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की जाएगी। वहीं नेटवर्किंग की लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी, जिसकी बजह से 12 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही है।