हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक कॉलोनी निवासी व्यापारी सचिन शिवम का बिहार के रक्सौल से ट्रक में आने वाला 31 लाख रुपये का रिफाइंड हापुड़ नहीं पहुंचा है। 31 लाख रुपये का रिफाइंड लेकर ट्रक चालक लापता होने के संबंध में व्यापारी ने व्यापारी नेता ललित कुमार छावनी वाले व संजय अग्रवाल के साथ एसपी से मुलाकात की। हालांकि इस मामले की जिला कुशीनगर में रिपोर्ट दर्ज है।
व्यापारी सचिन शिवम ने बताया कि उनका लगभग 31 लाख रुपये का रिफाइंड 31 मार्च को बिहार के रक्सौल से हापुड़ में दो अप्रैल को आना था। लेकिन ट्रक यहां नहीं पहुंचा। जबकि एक अप्रैल को उनकी ट्रक चालक रोहित यादव निवासी जिला कुशीनगर से बात हुई थी।
ट्रक चालक ने दो अप्रैल की रात तक हापुड़ में पहुंचने की बात कही थी। आजतक ट्रक का कुछ पता नहीं चला है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर ने ट्रक चालक रविंद्र यादव के खिलाफ जिला कुशीनगर के थाना तुर्रपट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि ट्रक लापता होने के संबंध में जिला कुशीनगर में मुकदमा दर्ज है। कुशीनगर पुलिस से वार्ता कर ट्रक को तलाशने का प्रयास किया जाएगा।