जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप से लोगों को घरों तक में बैठना मुश्किल हो गया है। नगर पालिका और ग्राम पंचायत की ओर से न तो समय पर जगह-जगह डीडीटी का छिड़काव कराया जाता है लोगों ने डीडीटी छिड़काव व फॉगिंग की मांग की है।
सर्दी का मौसम समाप्त हो चुका है। ऐसे में मच्छरों का हमला दिन ब दिन तेज होने लगा है। हर तरफ मच्छरों का आतंक कायम हो रहा है। मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हो रहे हैं। जहां मच्छरों की वजह से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का डर बना हुआ है। समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने फागिंग करवाने की मांग की है।
पालिका ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि सफाई कर्मियों को सभी नालों समेत अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जल्द ही पालिका क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव कराने के साथ फॉगिंग भी कराई जाएगी।