जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मनचले से तंग आकर कक्षा ग्यारह की छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। आरोपी छात्रा को स्कूल आने जाने पर परेशान कर रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के मोहल्ला निवासी छात्रा कक्षा ग्यारह की छात्रा है। उसके पड़ोस का एक युवक भी पहले छात्रा के स्कूल में पढ़ता था। लेकिन आरोपी ने अब छोड़ दी। पीड़िता छात्रा ने तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी युवक पिछले करीब डेढ़ साल से उसके साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है। स्कूल जाते और आते समय रास्ते में अश्लील फब्तियां कसता है।
पीड़िता के परिवार ने आरोपी के परिजनों से जाकर शिकायत भी की, लेकिन आरोपी नहीं माना और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना बंद नहीं किया। जिसके बाद उस मनचले की हरकते और बढ़ गयी। जिसके चलते आरोपी से परेशान होकर पीड़िता छात्रा पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गई।
आरोप है कि पांच अप्रैल की शाम आरोपी युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया, और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय- का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।