जनपद हापुड़ गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मरीजों की भीड़ से अस्पताल के अंदर भयंकर उमस बन गई। इसमें एक मरीज बेहोश होकर नीचे गिर गया, जबकि एक नवजात की भी हालत बिगड़ गई। सोमवार को ओपीडी में 1700 मरीज आए। पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहीं।
भीषण उमस और गर्मी से वजह से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। घुटन होने से बैठना मुश्किल हो गया है। इसी का नतीजा रहा कि सोमवार को आए मरीजों में एक मरीज बेहोश होकर नीचे गिर गया, जबकि एक नवजात की भी हालत बिगड़ गई।
मौसम में बदलाव से डायरिया, पेट संक्रमण और वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में सर्वाधिक मरीज भी इसी अस्पताल में आते हैं, लेकिन हाल ही में ईएनटी, फिजिशियन का स्थानांतरण होने से यहां चिकित्सकों की भारी कमी बन गई है, जिस कारण मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को भी अस्पताल में उपचार के लिए 1700 मरीज पहुंचे।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए अस्पताल परिसर में पंखे और एसी लगाए गए हैं। इन दिनों उमस अधिक है, ऐसे में मरीजों की भीड़ बढने से समस्या होती है। मरीजों को बैठने की व्यवस्था करायी गई है।