हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बुलंदशहर रोड पर स्थिति ज्यादा खराब है। आमलोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड बाईपास तक करीब आठ किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कराने के साथ डिवाइडर बनाने का कार्य किया जा रहा है। बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी के सामने से जदीद पुलिस चौकी तक सड़क पर डिवाइडर बनाने के लिए आरसीसी का आधार तैयार किया जा रहा है। लेकिन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते कंकड़ सड़क पर फैल गई और धूल उड़ रही है। सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
वहीं मेरठ रोड स्थित जेडी पब्लिक स्कूल के सामने सड़क चौड़ीकरण के लिए की गई खोदाई में कंकरीट डालने का कार्य चल रहा है, यहां भी धूल उड़ने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल कार्य रोक दिया गया है। जहां धूल उड़ रही है वहां छिड़काव कराया जाएगा।