जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के किसानों को पड़ोसी जनपद अमरोहा की त्रिवेणी चीनी मिल ने गन्ने का मूल्य भुगतान कर होली का तोहफा दिया है। करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों के गन्ने का करोड़ों रुपये का भुगतान कर उनके बैंक खातों में भेज दिया है।
जनपद अमरोहा के चंदनपुर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा गढ़ तहसील की सिंभावली गन्ना समिति के चितौड़ा, सिंकंदरपुर, बलवापुर, मोहम्मदपुर, रुस्तमपुर, भदस्याना, आलमनगर, नवादा, पूठ, शेरपुर, रहरवा, लहडरा में अपने गन्ने के क्रय केंद्र लगाए हुए है। इन केंद्रों पर गांव के करीब 3129 किसानों के माध्यम से चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति की जा रही है। इस बार भी मिल ने समय से पेराई का काम शुरू कर दिया था।
उन्होंने बताया कि चीनी मिल इस सत्र में सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य दर के हिसाब से 19 फरवरी तक 25167.17 लाख रुपये का किया भुगतान किसानों के खाते में कर दिया है। उपाध्यक्ष ने दावा किया गन्ने का भुगतान करने में उनकी चीनी मिल पूरे प्रदेश में हमेशा से सबसे आगे रही है और समय से ही भुगतान करती रही है। उन्होंने ने बताया कि चीनी मिल द्वारा इसी प्रकार जल्द से जल्द भुगतान किया जाता रहेगा।
उन्होंने अपील की है कि गन्ना प्रजाति 0238 में रेडरॉट जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित हो जाने के कारण इस प्रजाति का बदलाव अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए बसंतकालीन गन्ना बोआई में अन्य अच्छी प्रजाति को0118, को 98014, को15023 कोजा 85 एवं कोजा 88 प्रजाति की गन्ना बोआई करें साथ ही लाही, मूंग, मटर, आलू की सहफसल उगाएं और दोहरा लाभ कमाएं।