जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले शत्रु कीटों को नष्ट करने के लिए ट्राइकोडर्मा कार्ड किसानों के लिए काफी कारगर है।
कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कीटों का प्रकोप होने से फसलों में काफी नुकसान होता है, जिससे उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ता है। जिससे बचने के लिए ट्राइकोडर्मा कार्ड काफी कारगर साबित हो सकता है।
गन्ने में ट्राइकोडर्मा कार्ड का प्रयोग बहुत ही लाभकारी है। मुख्य रूप से यह कार्ड गन्ने के पौधे की नीचे वाली पत्ती के निचले भाग में लगाया जाता है। जिनसे निकलने वाले मित्र कीट शत्रु कीटों को नष्ट कर देते हैं। इससे उन्नत पैदावार मिलने के साथ ही बीमारी से मुक्ति मिलेगी। इस विधि के कारगर परिणाम सामने आने से किसानों को कीटनाशकों के छिड़काव पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इस तरह इस्तेमाल होता है ट्राइकोडर्मा कार्ड :
■ कार्ड को गन्ने के पौधे की नीचे वाली पत्ती के निचले भाग में लगाया जाता है।
■ इस कार्ड को लगाने के बाद एक निश्चित तापमान मिलते ही उसमें से मित्र कीट बाहर आते हैं, जो फसल में नुकसान करने वाले शत्रु कीटों को मारकर खा जाते हैं।
■ इस विधि के कारगर परिणाम सामने आने से किसानों को कीटनाशकों के छिड़काव पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।