जनपद हापुड़ में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का रेलवे ट्रैक ट्रायल के लिए तैयार है। शुक्रवार को खुर्जा से खतौली तक अधिकारियों की देखरेख में इसका ट्रायल होगा। शुक्रवार को ट्रायल खुर्जा से सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा।
खुर्जा से खतौली के बीच कॉरिडोर का करीब 125 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनकर पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को इस ट्रैक पर ट्रायल कराने के लिए पूरे दिन अधिकारी जुटे रहे। ट्रायल में किसी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण कर कमियों को दूर किया।
इस दौरान इन हाउस ट्रायल के दौरान धीमी गति से डीजल इंजन दौड़ाया गया। स्थानीय अधिकारियों की टीम ट्रैक, विद्युत लाइन और सिग्नल कनेक्टिविटी की छोटी मोटी कमियों को खोजकर उन्हें पूरा करते नजर आए।
ट्रायल खुर्जा स्टेशन से सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा। इस दौरान डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक केके जैन, परियोजना निदेशक पंकज सक्सेना, मेरठ से मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार कालरा समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सबसे पहले लोको डीजल इंजन को यहां से छोड़ा जाएगा। इसके करीब 45 मिनट बाद एक इलेक्ट्रिक लोको इंजन और उसमें आठ सौ मीटर लंबी खाली डिब्बों की ट्रेन छोड़ी जाएगी। इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या 30 से अधिक रहेगी। रेलवे ट्रैक पर यह ट्रेन 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बीच दौड़ेगी।
अधिकारियों की टीम खुर्जा से इसे रवाना करने के बाद सड़क मार्ग से खतौली पहुंचेगी। हालांकि कमियों को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम ट्रेन पर मौजूद रहेगी। ट्रैक पर भी निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी।