जनपद हापुड़ में बुधवार दोपहर के समय अचानक मौसम परिवर्तन से तेज हवाएं व बारिश से इलाके की सूरत बदल गई। नगर के मुख्य मार्गो व गलियों में जलभराव व बिजली गुल से विकट स्थिति बन गई।
जबकि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.1 पर पेड़ गिरकर रेलवे ट्रेक पर गिर गया। जिसके चलते अन्य ट्रेनों को मैन लाइन पर निकाला गया। स्टेशन अधिक्षक के मुताबिक पेड़ गिरने से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
पेड़ को रेलवे कर्मियों द्वारा रेलवे ट्रेक से हटवा दिया गया है। उधर बरसात से नगर पालिका के साफ-सफाई के दावो की पोल खोलकर रख दी। इलाके के कई स्थानों पर गंदगी और कीचड़ व जलभराव से आपत रहने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इलाके के मंडी तिराहा व रेलवे रोड ,दहपा पुलिया बस्ती, चंडी रोड, रमपुरा रोड, शिवाजी नगर, कोतवाली के पास जलभराव कई जगहों पर टूटी-फूटी सड़को पर जलभराव की समस्या से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा है।