हापुड़ जिले में डेंगू का एक और टाइफाइड के सात मरीज मिले हैं। एलाइजा टेस्ट के बाद मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। साथ ही जनरल ओपीडी में 400 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पहुंचे। ईएनटी और त्वचा रोगियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। डेंगू के मरीजों को उचित उपचार दिया जा रहा है। सीएचसी और जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था है।
डीएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हापुड़ निवासी युवक में डेंगू के लक्षण दिखने पर उसकी जांच कराई गई थी। एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है, मरीजों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई है। जिला अस्पताल और हापुड़ सीएचसी में बुखार के मरीजों की जांच में सात को टाइफाइड मिला। फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि वायरल के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। ऐसे मरीजों में बुखार के साथ शरीर पर लाल चकत्ते, मुंह आना जैसी समस्याएं आ रही हैं। पेट संक्रमण और लिवर पर सूजन के मामले भी बढ़े हैं।
ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि गले में खराश और टांसिल वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कान बहना संबंधी समस्याएं भी आ रही हैं। साइनस की समस्या तापमान के साथ बढ़ रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण खुल्लर ने बताया कि तापमान में बदलाव से स्कैबीज और फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़े हैं। सामान्य दवाओं से मरीज ठीक भी हो रहे हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सीएचसी और जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने और दवा उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था है। डेंगू के मरीजों को भी उचित उपचार दिलाया जा रहा है।