हापुड़ के श्यामपुर जट्ट स्थित पीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। वही, बुखार का प्रकोप जगह – जगह फैल रहा है। जिस कारण हजारों की आबादी को उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर, चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की मांग उठाई।
भाकियू संघर्ष के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने बताया कि श्यामपुर जट्ट के पीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। बुखार का प्रकोप गांव में फैल रहा है। ऐसे में समस्त ग्रामीणों को छोटी मोटी बीमारी होने पर भी शहर के निजी अस्पतालों में आना पड़ता है। झोलाछापों की दुकानें भी सील कर दी गई हैं। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर, चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की मांग उठाई। राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।