हापुड़ में नए वित्तीय वर्ष में वाहन चालक अतिरिक्त जेब खर्च के लिए तैयार हो जाएं। जिले के तीनों टोलों पर पांच प्रतिशत तक टोल टैक्स की बढ़ोतरी होगी। तीनों ही टोल द्वारा इसकी रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। एक अप्रैल से टोल पर नई दरों के हिसाब से टैक्स देना पड़ेगा।
परिवहन मंत्रालय के नियमानुसार एक अप्रैल से वाहन स्वामियों की जेबों पर अब सीधा असर पड़ने जा रहा है। 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल पर नए रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स देना पड़ेगा। जिले के तीन छोरों पर टोल प्लाजा होने के कारण जिले से लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों को अधिक दिक्कत होगी। वाहन चालकों को जिले के तीनों टोल प्लाजा पर टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है। हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने जाने में पांच से दस रुपये अधिक देने होंगे। तीनों टोल से गुजरने वाले लाखों वाहनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। वहीं मासिक पास बनवाने के लिए भी ज्यादा धनराशि देनी होगी।
गढ़ टोल प्लाजा के कार्यवाहक प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि शुल्क में बढ़ोतरी प्राधिकरण के डब्लयूपीआइ रेटिंग के हिसाब से की गई है। शुल्क की नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हल्के घरेलू और वाणिज्यिक वाहनों से लिए जाने वाले शुल्क (टोल टैक्स) को बढ़ा दिया है।
दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे 9 पर गढ़ में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी छोटे-बड़े वाहनों के टोल 6 शुल्क में 5 से 30 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वहीं वाहन चालकों के बनने वाले मासिक पास पर भी भारी बढ़ोतरी हुई है। इससे टोल प्रशासन को लाखों रुपये मासिक की अतिरिक्त कमाई होगी।