हापुड़ में होली पर घर जाने के लिए मारामारी मची हुई है। ऐसे में ट्रेनों में प्रतिक्षा सूची बढ़ती जा रही है। लखनऊ तक चलने वाली ट्रेनों में हालत यह है कि वेटिंग लिस्ट 200 पार तक पहुंच गई है। वहीं, रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक भी त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है।
दूर दराज से आकर हापुड़ समेत आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में लोग नौकरी करते हैं। हर व्यक्ति होली अपने घर पर मनाना चाहता है। त्योहारों पर ये लोग अपने घरों के लिए रवाना होते हैं। इसलिए लोग ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन पहले ही कर लेते हैं। भीड़ की स्थिति को देखते हुए लोग ट्रेनों में दो माह पहले से ही टिकट बुक कराने में लग जाते हैं।
होली पर घर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाने से सत्याग्रह, अवध असम, लखनऊ मेल, संगम एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस सहित अधिकतर ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। नई दिल्ली से बनारस के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है, लेकिन हापुड़ स्टेशन पर ठहराव नहीं मिला है। ऐसे में जो लोग टिकट बुक नहीं करा पाए हैं उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से कई लोग त्यौहार के मैके पर घर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।