जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ने वाला है। दो जून से टोल प्लाजा की दरें बढ़ेंगी। जिससे सफर महंगा होगा।
पिछले दिनों टोल टैक्स की बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया है। अब हाईवे पर सफर करने के दौरान टोल प्लाजाओं पर पहले से ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। दो जून से सफर महंगा हो जाएगा, टोल प्लाजा की दरें बढ़ेंगी। इससे यात्रियों की जेब पर भारी असर पड़ेगा।
गढ़ टोल प्लाजा के कार्यवाहक प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि शुल्क में बढ़ोतरी प्राधिकरण के डब्लयूपीआई रेटिंग के हिसाब से की गई है। विभाग ने पूर्व में ही शुल्क की नई दरें 31 मार्च की आधी रात से लागू करने के आदेश दिए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण उस समय आदेश पर रोक लगा दी गई थी। अब आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गढ़ टोल प्लाजा पर पुरानी दरें (अप-डाउन) :
■ कार, जीप, वैन 105/160
■ हल्के वाणिज्यिक वाहन 170/260
■ बस/ट्रक 360/540
■ दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर 390/590
नई दरें (अप-डाउन) :
■ कार, जीप 110/165
■ हल्के वाणिज्यिक वाहन- 175/265
■ बस/ट्रक – 370/550
■ दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर – 400/600