जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजर रहा गंगा एक्सप्रेसवे आगामी हिंदी नव वर्ष यानि एक अप्रैल से पहले शुरू हो जाएगा। उच्चाधिकारियों ने संबंधित कपंनी के कर्मचारियों को मार्च अंतिम तक कार्य पूरा करने के आदेश दिए है। उम्मीद है कि एक अप्रैल से पहले कार्य पूरा हो जाएगा, इससे लोगों को राहत मिल सकेगी।
मेरठ के बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। मेरठ से प्रयागराज तक लंबी दूरी को कम समय में तय करने के लिए सपनों का साकार करने वाला गंगा एक्सप्रेसवे का संचालन कुंभ से पहले नहीं हो सकेगा। एक्सप्रेसवे का कार्य 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करने के आदेश दिए गए थे। अब एक्सप्रेसवे का काम आगामी मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन सवारों को यदि ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में जाम मिलता है तो ऐसे वाहन सवार सिंभावली से गुजर रहे नए हाईवे पर चढ़ने के बजाय गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़कर लखनऊ की ओर जा सकेंगे। कुछ ऐसा ही शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सवार कर सकेंगे।
एसडीएम साक्षी शर्मा- ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। एक अप्रैल से पहले कार्य को पूरा करने के आदेश दिए हैं। उम्मीद है कि एक अप्रैल से पहले कार्य पूरा हो जाएगा, इससे लोगों को राहत मिल सकेगी।