जनपद हापुड़ के सिखैड़ा में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर इसी महीने स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द होगा। शासन ने बचा हुआ 39 लाख का शेष बजट भी विभाग को मिला है, कार्यदायी संस्था ने लगभग कार्य पूरा कर दिया है। ट्रॉमा सेंटर के चालू होने से सड़क हादसे में घायलों को बेहतर उपचार मिलेगा।
हापुड़ के जिला बनने के बाद से ही जिले में ट्रॉमा सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई थी। सिखेड़ा में जमीन चिन्हित होने के बाद 3.01 करोड़ से इसका निर्माण हुआ। हालांकि बजट न मिलने के कारण काम काफी दिनों तक अटका रहा। कुछ समय पहले कार्यदायी संस्था ने 39 लाख का भुगतान न होने की वजह से कार्य रोक दिया था।
अधिकारियों के पत्राचार के बाद अब शासन ने यह बजट भी आवंटित कर दिया। जिसके बाद शेष पांच फीसदी कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। शासन से विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत स्टाफ के पदों की स्वीकृति की जा चुकी है। ट्रॉमा सेंटर के चालू होने से सड़क हादसे में घायलों को बेहतर उपचार मिलेगा। उम्मीद है कि इसी महीने ट्रॉमा सेंटर चालू हो जाएगा।
सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था ने लगभग पूरा कर दिया है। इसी महीने सेंटर विभाग के हैंडओवर आ जाएगा। घायलों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।