हापुड़ में केंद्र सरकार वाहन स्क्रैप नीति के तहत जिले में पुराने वाहनों का डंपिंग यार्ड धौलाना में बनेगा। इसके लिए धौलाना में ग्राम पंचायत की 0.6075 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है। डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी और अन्य संरचनाओं के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 के बजट सत्र में वाहन स्क्रैप नीति की घोषणा की थी। इसमें डीजल के दस वर्ष से अधिक और पेट्रोल, सीएनजी के 15 वर्ष पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित कर उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पिछले वर्ष परिवहन आयुक्त धीरज शाहू ने डंपिंग यार्ड की स्थापना का आदेश जारी किया था, इसके बाद एआरटीओ ने डीएम से मिलकर डंपिंग यार्ड की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। कई गांवों में भूमि की तलाश की गई। अंत में जिला प्रशासन द्वारा धौलाना में ग्राम समाज की 0.6075 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है। अब शासन को प्रस्ताव भेजकर पुराने वाहनों का डंपिंग यार्ड बनाने के लिए बजट मांगा जाएगा। डंपिंग यार्ड बनने से परिवहन विभाग द्वारा पुलिस थानों और चौकियों पर खड़े होने वाले जब्त और सीज किए वाहन भी यहां भेजे जाएंगे।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि धौलाना में ग्राम समाज की 0.6075 हेक्टेयर भूमि डंपिंग यार्ड के लिए चिह्नित की गई है। जल्द ही निर्माण के लिए बजट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद इसकी चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इसके पश्चात पुलिस विभाग को पत्र लिखकर डंपिंग यार्ड में परिवहन चौकी भी संचालित की जाएगी। यार्ड में जिले के 10-15 साल पुराने वाहनों को परिवहन चौकी के सुपुर्द किया जाएगा। परिवहन चौकी में थाना प्रभारी और संबंधित स्टाफ तैनात होगा।