हापुड़ में परिवहन विभाग ने सालों से टैक्स जमा न करने वालों दस बकायेदारों की सूची चस्पा कर दी है। इन वाहन स्वामियों पर विभाग का 35.13 लाख रुपये बकाया है। एक माह बाद बकाया जमा न करने पर इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तहसील से आरसी जारी कराई जाएगी।
जिले के लगभग दो हजार व्यावसायिक वाहन स्वामियों पर परिवहन विभाग का ढ़ाई करोड़ से अधिक बकाया है। इनमें से दस बकायादार ऐसे हैं, जिन पर अकेले ही 35.13 लाख का बकाया है। नोटिस देने के बाद भी यह बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही की है। सालों से परिवहन विभाग का टैक्स जमा न करने वालों दस बकायेदारों की सूची अधिकारियों ने सार्वजनिक करते हुए कार्यालय में चस्पा कर दी है। यदि यह वाहन सड़क पर संचालित होते मिलते हैं तो फिर विभाग वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी करेगा।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान ने बताया कि चार कैब, तीन मोटर कैब और तीन बड़े वाहनों पर बकाया है। सभी को नोटिस भेजने के साथ सूची चस्पा कर दी है। विभाग इनके विरुद्ध आरसी भी जारी कराएगा।