परिवहन विभाग ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
जनपद हापुड़ मे सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग, पुलिस व एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा रविवार को जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर मेरठ रोड से रवाना किया। एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन करना चाहिए।
क्योकि बीमारियों से जितनी मृत्यु होती है, इससे कई गुना ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना के कारण होती है। एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सभी विभागों के साथ सामंज्य बनाकर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। वहीं पुलिस, परिवहन व एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने बाइक रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यह रैली मेरठ रोड से होकर तहसील चौपला, दिल्ली रोड होते हुए एसएसवी इंटर कॉलिज पर संपन्न हुई। इस मौके पर सीओ यातायात आशुतोष शिवम, टीआई मनु चौधरी, महिला थाना प्रभारी आदि शामिल रहे।