जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अब स्मार्ट कार्ड की तरह एमएसटी मिलेगी। एमएसटी की तिथि समाप्त होने पर यात्री अपने निकटतम रोडवेज बस स्टेशन पर अगली तिथि तक के लिए रिचार्ज कराके यात्रा कर सकेंगे।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट कार्ड की तरह एमएसटी जारी करेगा। स्मार्ट कार्ड की तरह एमएसटी की सुविधा के शुरू होने से लोगों की कई परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त जमा किए गए जरूरी दस्तावेज निगम के पास सुरक्षित रहेंगे। एमएसटी खोने पर प्रार्थना पत्र देकर इसे दोबारा प्राप्त किया जा सकेगा। रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड एमएसटी बनवाने पर किराए में विशेष छूट मिलेगी। इससे बार-बार टिकट लेने और एमएसटी बनवाने से मुक्ति मिलेगी।
स्मार्ट कार्ड एमएसटी बनवाने के इच्छुक यात्रियों को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र व निर्धारित शुल्क के साथ अपने निकटतम परिवहन निगम के डिपो पर संपर्क करना होगा। यात्रा की निर्धारित शुल्क और जरूरी दस्तावेज जमा कर यात्री एमएसटी बनवा सकते हैं। यात्रियों की एमएसटी स्मार्ट कार्ड की तरह होगी। इससे दैनिक यात्रियों को काफी आसानी होगी। जिसे मोबाइल के सिम की तरह रिचार्ज कराया जा सकेगा।
गढ़ डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि अभी तक यात्रियों की एमएसटी परिवहन निगम से मैनुअल मिलती थी। अब स्मार्ट कार्ड की तरह एमएसटी मिलेगी। जिसके जल्दी खराब होने की संभावना कम होगी। इसको लेकर अगले माह से काम शुरू हो जाएगा।