बसों में बजेंगे शिवभजन, हेल्प डेस्क भी स्थापित
हापुड़। सावन के पहले सोमवार के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है और शिवभक्तों का कारवां हरिद्वार की ओर रवाना होने लगा है। भक्तों की यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए परिवहन निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। हरिद्वार मार्ग पर 45 रोडवेज बसें आरक्षित की गई हैं, जो श्रद्धालुओं को हरिद्वार तक ले जाएंगी।
शिवभक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
परिवहन निगम की ओर से इन बसों में शिव भजन बजाए जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कर सकें। साथ ही, बस अड्डा परिसर में एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है, जहां से शिवभक्तों को मार्ग, समय-सारणी और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
रविवार से शुरू हुआ संचालन, आज और बढ़ेगी संख्या
रविवार को ही कुछ बसें शिवभक्तों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी हैं। सोमवार से कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है, जिसके मद्देनज़र जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
परिवहन निगम तैयार: एआरएम
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। “श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार से हरिद्वार मार्ग पर बसों की संख्या में वृद्धि की जा रही है,” उन्होंने कहा।